Thursday, 17 June 2021

मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का गहनता से किया समीक्षा

राकेश दूबे सहसम्पादक

विभिन्न योजनाओं में कृषि यंत्रों पर अनुदान ,सब्सिडी  लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति नही हो सका


सिद्धार्थनगर।आज 17 जून 2021 को मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कृषि विभाग की संचालित कृषि उपकरण की फार्म मशीनरी एवं अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा कृषि भवन में सम्बन्धित पटल पर जा कर किया  l

समीक्षा के दौरान पाया गया कि गत वर्ष को विभिन्न योजनाओं में कृषि यंत्रों पर अनुदान ,सब्सिडी  लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति नही हो सका l  रोटावेटर, सुपर सीडर एवम अन्य  महत्वपूर्ण उपकरणों के सापेक्ष अनुदान लेने हेतु इच्छुक किसानों की संख्या कम है l समीक्षा में पाया गया कि विभाग में प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रमो में कमी की वजह से अधिकांश योजनाओं में उपकरणों में सब्सिडी हेतु प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति नहीं की जा सकीl

 मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग  द्वारा फार्म मशीनरी में सब्सिडी  प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, टोकन जेनरेशन एवं सत्यापन की ऑनलाइन प्रक्रिया का गहनता से समीक्षा किया गया l उप कृषि निदेशक को गत वर्ष में टोकन निकलते समय जमा शुल्क की वापसी कराने तथा चालू वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए करने के निर्देश दिया गयाl

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...