Wednesday, 2 June 2021

अंकित श्रीवास्तव के निधन पर कलमकारों में शोक की लहर

 


दुर्गेश मूर्तिकार

 सिद्धार्थ नगर बांसी। जनपद के उभरता कलमकार व इण्डिया टीवी के जिला ब्यूरो अंकित श्रीवास्तव जो विगत कुछ दिनों से कोरोना पाजिटिव की शिकायत पर लखनऊ में इलाज करा रहे थे, का इलाज के दौरान निधन हो गया, अंकित के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया,लगभग तीन सप्ताह से अंकित राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में भरती थे उन्होंने अंतिम सांस मंगलवार की मध्य रात में लिया । परिवार के लोग शव को लेकर  गृह जनपद उनके गाँव असिधवा पहुंचे जहां होलिकापुर  गाँव के नजदीक अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान अंतिम संस्कार के दौरान   विधानसभा 304 व समाजसेवी अशोक त्रिपाठी, पूर्व विधायक व सपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व नपाध्यक्ष चमन आरा  राईनी बांसी  मौजूद रहे  । वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने कहा अल्प समय में बेबाकी से पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों के साथ ही सामाजिक कार्यों में पहचान रखते थे। ऐसी शख्सियत का अचानक जाना समाज की बहुत बढी क्षति हुई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से समूचे पत्रकार समुदाय की तरफ से मांग  किया है कि पत्रकार अंकित के परिवार को दस लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए।इस दौरान रितेश वाजपेयी, राजेंद्र दूबे, मो.इरफान वाकर शैलेंद्र पाण्डेय,  षष्टभुजा शुक्ला गुड्डू बाबा , राकेश त्रिपाठी ,गवार,उमाकांत त्रिपाठी  उदयभान पाठक,पतित पावन त्रिपाठी, रमेश त्रिपाठी,गिरजेश धर दिवेदी , बृजेश कुमार श्रीवास्तव, कृपाशंकर भट्ट ,शुभम सोनी,राकेश मिस्र, पिंकू त्रिपाठी, ,रिंकू उपाध्याय,अवधेश दूबे ,शोहराब अली,अनीस सिद्दीकी,मुकेश दूबे राकेश दूबे  वृजेश कुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव ,कौशल किशोर शुक्ल,जय गोविंद शाहू आलोक मणि, रबी कुमार, उमेश मिस्र, केशरी नन्दन पाण्डेय,  विनय पाण्डेय, विनय दूबे राकेश त्रिपाठी,विवेकानंद पाण्डेय, शशि प्रताप सिंह, रामनरेश चौधरी.देवेंद्र धर दिवेदी,रवीन्द्र श्रीवास्तव , पप्पू मिस्र कृष्ण प्रताप सिंह ,लाल सिंह वर्मा, भूपेन्द्र सिंह ,अजीत मौर्य, रबि शर्मा ,विकास शुक्ल,राम आशीष दूबे अभय त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा , सुरेन्द्र मिस्र दुर्गेश मुर्तिकार ,अनुपम पाण्डेय ,रामनाथ चौरसिया , आदि शामिल रहे।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...