Wednesday, 23 June 2021

जन-पंचायत कर जन सरोकार से जुडे मुद्दे उठाकर सपा नेता ने किया निदान की मांग


राकेश दूबे सहसम्पादक

चौरी-चौरा।आज  विधानसभा  के कछार क्षेत्र को विशेष दर्जा सहित कई अन्य मांगो को लेकर जन युवा नेता कालीशंकर ने क्षेत्र के मटियारा घाट पुल पर जन पंयायत का आयोजन किया। सैकड़ों की संख्या मे जुटे लोगों के द्वारा पंचायत मे मांग किया गया कि ब्रह्मपुर के जयराम कोल में गोर्रा नदी के मटियरा घाट पर पीपा का पुल लगाया जाए।जिससे बडी संख्या मे कछार वासियों को आवागमन मे सुविधा मिले।, जर्जर बँधो की मरम्मत किया जाये और कछार क्षेत्र को विशेष दर्जा देकर इसका चहुँमुखी विकास किया जाये। 

इस दौरान सपा नेता कालीशंकर ने कहा इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने वाले सरकार ने हमारी मांगो को नही माना तो हम 40 से 50  गाँवों के हजारों लोग संविधान प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आंदोलन को विवश होंगे।इस पंचायत में प्रमुख रूप से एडवोकेट रंजीत बाघे, ग्राम प्रधान धनराज निषाद, राम केसर, दीप नारायण, मुन्ना गौड़, विजेंद्र, अमरजीत, सर्वजीत, रणधीर, आकाश यादव, वाजी लाल यादव, दीपक शर्मा, अभिषेक प्रताप, अंकेश, शिवम, सर्वजीत पटवा, सिद्धेश्वर प्रजापति, विनय कुमार यादव, अजीत कुमार, छोटे लाल निषाद, रामराज निषाद, राजू कुमार, राजेंद्र प्रसाद, संदीप कुमार, राधेश्याम चौहान, लक्ष्मण निषाद, मुन्नालाल, जय प्रकाश, पिंटू पासवान, रामनिवास, हरीशचंद्र, सर्वेश कन्नोजिया आदि उपस्थित थे।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...