राकेश दूबे सहसम्पादक
जीवन के लिए वृक्षों का होना नितांत आवश्यक- अशोक त्रिपाठी
बांसी। खेसरहा ब्लॉक के विभिन्न भागों में बाबा पिढेशवरनाथ महादेव मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण की चेतना जगाई खासकर पर्यावरण संतुलन हेतु चलाए जा रहे अभियान लोगों में पेड़ों के प्रति जागरूकता बढ़ी और आम जन से लेकर जन सेवा संगठन पर्यावरण को लेकर खास सक्रियता आयी जगह-जगह पर्यावरण संगोष्ठियां हो रही है और इन गोष्ठियों पर प्रदूषण पर चिंता जताई जा रही है और प्रदूषण से मुक्ति के लिए वृक्षारोपण की खास हथियार बताया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम किस तहत बाबा पिढेशवरनाथ महादेव मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा कई गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पर्यावरण जलसा खास चर्चा में रहा क्योंकि सोमवार को अभियान के रूप शुरू हुआ जिसमें सैकड़ों पेड पीपल, बरगद, पाकड़, आम,महुआ, तथा सागर का पौधा रोपण किया गया और उनकी हिफाजत के लिए संकल्प दिया गया। जानकारी के अनुसार महोत्सव के अवसर पर जागरूक कैई गांव प्रभात फेरी निकाली ग्रामीणों के लोगों को अधिकतम संख्या में पेड लगाने हेतु जागरूक किया । अशोक त्रिपाठी ने कहा कि पैधो द्वारा हम सभी लोग देवताओं का स्मरण करते हैं जीवन के लिए वृक्षों का होना बहुत जरूरी है बिना वृक्ष के जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे को लगाना चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिए और कहां जिस तरह मनुष्य अपने बच्चों का देख-रेख करता है उसी तरह पौधे का भी देख रेख करना चाहिए इससे बहुत बड़ा पुण्य मिलता है । इस अवसर पर उपस्थित रहे अष्टभुजा त्रिपाठी मनीष शुक्ला इंद्रजीत त्रिपाठी धर्मेंद्र त्रिपाठी चंद्रबली त्रिपाठी कार्तिके त्रिपाठी विनोद कुमार शुक्ला ओंकार नाथ पांडे शिवम आयुष त्रिपाठी बंदना ज्योति मुस्कान गुप्ता संजीव पांडे
No comments:
Post a Comment