Saturday, 5 June 2021

फातिहा पढकर घर आ रहे युवक की ट्रैक्टर की चपेट मे आने से हुई मृत्यु


 दुर्गश मूर्तिकार

सिद्धार्थ नगर, खेसरहा। आज शनिवार को रिशतेदार की मौत पर फातिहा पढकर वापस घर जा रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है। बांसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया निवासी नजीबुल्लाह (27) पुत्र अबीदुल्लाह थाना क्षेत्र के मरवटिया बाजार से फातिहा पढकर दिन मे 11 बजे वापस घर आ रहे थे तभी  मरवटिया और मनगाठू के भट्ठे के बीच पहुंचे थे कि मरवटिया के ही ट्रैक्टर ट्राली के चपेट मे आ गए।घटना की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर खेसरहा प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ मय हम राहियों के साथ लाश को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...