बांसी। वर्ष भर के कार्यक्रमों के लिए जून महीने मे होने वाले योजना बैठक का आयोजन आज 19-06-2021को बांसी स्थिति सरस्वती शिशु मंदिर पुरैना मे किया गया।काफी दिनों से जिला प्रचारक विहीन चल रहे जिले मे नए प्रचारक अजीत जी के अलावा नए विभाग प्रचारक का परिचय हुआ।बैठक मे प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने संघ द्वारा संचालित साल भर के योजनाओं के लिए श्रीमद्भगवद्गीता से उद्धरण उठाकर समझाया।वार्षिक योजनाओं के लिए सुंदर व्यवहारिक बनने के लिए कार्यपद्धति की आवश्यकता होता है जो संघ के पास मौजूद है।ध्यान,चर्चा,निर्णय, कार्य का विभाजन और कठोर परिश्रम सफलता की कुंजी होता है।
तीन सत्रों में चलने वाले बैठक के द्वितीय सत्र का संचालन मोहित जी ने किया।इसमे खंडो पर चलने वाले विविध कार्यक्रमों जैसे गुरु पूजन,योजना बैठक, सहभोज शाखा की रूपरेखा तैयार किया गया।तृतीय सत्र मे भोजन के पश्चात कई विषयों पर गहन मंथन किया गया।बैठक में विभाग संघचालक रामचंद्र जी, जिला संघचालक दिनेश जी,विभाग कार्यवाह शिवमूर्ति जी जिला कार्यवाह मोहित जी ,जिला सामाजिक समरसता प्रमुख राजकुमार अग्रहरि ,डुमरियागंज खंड कार्यवाह राकेश जी,संपर्क प्रमुख अमरेंद्र जी के साथ जिले से आए कई स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment