राकेश दूबे सहसम्पादक
सिद्धार्थनगर।आज दिनांक 04-06-2021 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर की नजर उस समय गड्ढे में फंसी हुई एक गाय पर गयी, जब वह अपने कार्यालय जा रहे थे (अशोक मार्ग के किनारे जिला कारागार के पास) अपनी गाड़ी को रूकवाते हुए प्रकरण का स्वय संज्ञान लेकर अपनी हमराह पुलिस बल का नेतृत्व कर गड्ढे में फंसी हुई गाय को सकुशल बाहर निकालकर उपचार हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक की इस कार्य प्रणाली से सिद्धार्थनगर पुलिस का मान सम्मान बढ़ा है।
No comments:
Post a Comment