राकेश दूबे सहसम्पादक
सिद्धार्थनगर।आज 21-06-2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आकाश दीप बधावन प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर ने जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि योग एक प्राकृतिक व्यायाम के साथ चिकित्सा भी है जो हमारे तन व मन को शुद्ध करता है। सूर्य नमस्कार के 13 आसनों से शरीर के प्रत्येक अंगों को स्वास्थ्य लाभ होता है ।योग लाइलाज बीमारियों का निशुल्क चिकित्सा भी है ।उन्होंने वन विभाग के समस्त स्टाफ को योग के समस्त आसनों को अपनाने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि पूर्व काल से इम्यूनिटी को बढ़ाने में योग एक सशक्त माध्यम है। हमारे परंपराओं में बहुत समय पहले स्वस्थ रहने के लिए टर्निंग प्वाइंट ढूंढ लिया गया था ।आज इस बात की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है ।पश्चिमी देश हमारे योग सिद्धांत को अपनाते जा रहे हैं। आज के इस अवसर पर लोग अपने अपने घरों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए योग के विभिन्न आसनों को अपनाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment