Monday, 21 June 2021

रोग मुक्त जीवन के लिए गुणकारी है योग --डॉ अवनीश वर्मा (योग प्रशिक्षक व फिजियोथैरेपिस्ट)

 राकेश दूबे सहसम्पादक



सिद्धार्थनगर। योग दिवस के मौके पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते योग प्रशिक्षक व फिजियो थेरेपिस्ट डा.अवनीश वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस दौड़ती -भागती जिंदगी में आजकल लगभग हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से परेशान है। ऐसे में खुद को स्वस्थ रखने के लिए ना जाने क्या कुछ नहीं करते हैं। वहीं, बेहद कम समय में योग ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग का सहारा लेते हैं। 21 जून 2015 से हुई शुरुआत के बाद हर साल 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। हर साल लोगों के योग के प्रति जागरूक किया जाता है ।जिसके लिए कई स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

 वही कोरोना काल में तो योग का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। लोग खुद को फिट रखने के लिए योगासन करते हैं। क्या बच्चे और क्या बड़े लोग हर कोई योग से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इस योग-डे पर आप अपनों को इस दिन की शुभकामनाएं देना ना भूलें।उन्होंने कहा कि

 जो रोज करता है योग उसके निकट नहीं आता रोग।

शरीर के बीमारियों से मुक्त करता योग।मानव को मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर करता है सशक्त योग।हर दिन सुबह शाम करें योग,निकट नहीं आएगा कभी कोई रोग।स्वयं को बदलो जग बदलेगायोग से सुख में हर दिन खिलेगा।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...