दुर्गश मूर्तिकार
पथरा बाजार। थाना क्षेत्र के ग्राम डोकरा के दलित चौकीदार सुबाष को मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने पीट दिया।बचाव मे गए चचेरे भाई को भी पीट दिया गया।
पथरा थाने के चौकीदार सुबाष शनिवार 05 जून को गांव मे एक मोटरसाइकिल से 02 वर्ष की बच्ची को हल्की चोट लगने पर बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे थे ।इसी दौरान कहा सुनी मे गांव के 04 लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी ।झगड़ा देखकर चचेरा भाई बृजेश कुमार पहुचा तो उसके साथ भी मारपीट किए।घटना की लिखित तहरीर मे जमीरुल्लाह,आसिफ, अशरफ व मोहम्मद यूनुस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से कार्यवाही करने की बात लिखा है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष का फोन नहीं लगा।सीओ डुमरियागंज से भी संपर्क नहीं हो सका।एडिशनल एसपी सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि मामला संज्ञान मे नहीं आया है।पता लगा रहा हूं।दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment