Monday, 21 June 2021

अपने प्राचीन योग विरासत को संयोजना हमारा कर्तव्य- राजकुमार अग्रहरि, प्रबंधक विवेकानंद शिक्षा समिति

 गंगा स्वरूप पाठक


पथरा बाजार। स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति के प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि ने योग दिवस पर जिले के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पूरा विश्व अपना परिवार है ।सब सुखी रहें स्वस्थ रहें इस भावना से हमारे ऋषि-मुनियों ने एक अनोखा ज्ञान योग का दिया जिस को नियमित करने से किसी प्रकार का रोग नहीं हो सकता।  यदि असाध्य रोग भी हुआ हो तो नियमित योग करने से एकदम ठीक हो जाता है ।आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है यह विश्व योग दिवस से प्रमाणित हो रहा है।भारत सरकार की इकाई युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन की  सिद्धार्थ नगर जिला चयन समिति के नामित  सदस्य राज कुमार अग्रहरि ने योग करके स्वस्थ एवं निरोग रहने की सलाह दी है।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...