Wednesday, 23 June 2021

बैंक शाखा प्रबंधक को दी विदाई

माता प्रसाद पाण्डेय, संवाददाता भारत भारी

बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार का स्थानांतरण भारत भारी शाखा से क्षेत्रीय कार्यालय सिद्धार्थनगर होने पर मंगलवार को बैंक कर्मियों ने उन्हें विदाई दी। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए आशीष कुमार ने कहा कि सम्मान देने से ही खुद को सम्मान मिलता है। हर व्यक्ति को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए। शाखा के कर्मचारियों ने फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर उन्हें विदाई दी। विदाई समारोह में भारत भारी के ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय, भानु प्रकाश उर्फ दददन पाण्डेय पाण्डेय ने कहा कि उत्कृष्ट कार्यों के माने जाने वाले आशीष कुमार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में अपनी अलग पहचान बना ली वह स्वयं कस्टमर से पूछ कर उनकी समस्याओं का निदान करते थे कस्टमर के बीच हमेशा देव के रूप में पहचाने जाएंगे।विदाई समारोह में सुखबीर सिंह, आशीष कुमार साहू, शाखा प्रबंधक रवि रोशन श्रीवास्तव, संजय कुमार अग्रहरी, सनीदेवल कुमार गौतम मौजूद रहे।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...