Wednesday, 16 June 2021

अनियोजित विकास से डूब रहा है काश्तकारों का खेत

 राकेश दूबे सहसम्पादक

किसी के लिए किस्मत का खेल तो किसी के लिए रूपयों का रेल


सिद्धार्थनगर। बाढ ग्रस्त जिले मे जिम्मेदारों द्वारा किये गए अनियोजित विकास से काफी अधिक खेती योग्य भूमि डूबने के कगार पर हैं या डूब चुके हैं।

अक्षय तृतीया से इंद्र देव ने अपनी कृपा दिखाया तो झमाझम बारिश शुरू हो गया।धान की नर्सरी की प्रतीक्षा मे बैठे किसानों ने किसी तरह बेहन डाला। 01 हफ्ते से रूकने के बाद पुनः शुरू हुई बारिश से डाले गए नर्सरी के ऊपर पानी भर गया।जल जमाव की लाइलाज होती समस्याओं के पीछे अनियोजित तरीके से हुआ विकास नजर आ रहा है।मनरेगा मे आ रहे धन के बाढ ने चकमार्गों को पटवाना शुरू कर दिया।जलनिकासी की बात को अनदेखा कर बने चकरोड से पानी का बहाव रूक गया।इस बीच पानी निकास के लिए बनाए जाने वाले ह्युम पाइप या पुल लगाने की प्रक्रिया को बिलकुल नजर अंदाज कर दिया गया है।अगर कहीं बना भी है जो ज्यादातर दबंगो ने पुल को ही पाट लिया है।प्रस्ताव बना ,चकमार्ग पाटा गया।प्रधानों और सचिवों ने मिलकर खाते से पेमेंट दिलाया और चले गए।कई गांवों मे डेढ से लेकर 02 किलोमीटर तक एक भी पुल नहीं लगा है। कई जगहों पर पुल न होने की वजह से पानी सडकों पर चढ गया है।समय न मिल पाने से जिले के बडी संख्या मे किसान खेंतो की जुताई नहीं कर पाए हैं।खेतों मे उगने वाला जांवड लगातार बढ रहा है।जिम्मेदारों के लिए कल्प वृक्ष बने मनरेगा से की जाने वाले अनियोजित विकास का दुष्परिणाम अब गांव भुगत रहा है।जल निकासी की समस्या कभी कभी दो गांवो को आमने सामने कर देता है।जिले के लगभग सभी गांवों मे स्थितियों मे एकरूपता देखा जा रहा है।इस बीच मे विवाद की स्थिति स्थानीय थाने तक भी पहुचता है।ग्राम समाज मे चकबंदी विभाग के तरफ से जल निकासी की पूरी व्यवस्था की जाती है बावजूद कुछ मनबढ सारे व्यवस्था पर हावी हो जाते हैं।नक्कारखाने मे तूती की तरह कोई आवाज भी उठाता है तो आवाजें वहीं दबा दी जाती है।बाढ बाहुल्य जिले मे काश्तकारों ने इसे किस्मत का खेल मान लिया है तो जिम्मेदारों ने इसे रूपये का रेल माना है।फिलहाल बडी संख्या मे जोत भूमि डूब रहा है और नये प्रधान जी नए चकमार्ग की पटाई का प्रस्ताव बनाने मे तल्लीन हैं तो ब्लॉक पर बैठे अधिकारी नए फाइलों मे नया कागज रखने मे व्यस्त हैं।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...