राकेश दूबे सहसम्पादक
04 बाल अपराचियों को पुलिस ,स्वाट व सर्विलांस टीम ने की गिरफ्तारी
शोहरतगढ़। स्थानीय थानान्तर्गत ग्राम जूडीकुइयां मे 08 जून को 22 वर्षीय युवक के हत्या के मामला का खुलासा आज 11-6-2021 को शोहरतगढ़ पुलिस व स्वाट टीम ने किया।घटना मे शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाने पंजीकृत मु.अ.सं. 128/2021 धारा 302,34भादवि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण के बारे मे दौरान विवेचना जरिये मुखवीर खास सूचना मिली की उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण संजय श्रीवास्तव के ईट भट्टे के सामने ग्राम जुड़ीकुइया के पास है और कही जाने की फिराक में है इस सूचना पर थाना शोहरतगढ़ पुलिस टीम व स्वाट एवं सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा मौके पर पहुंचकर चार बाल अपचारियों को अन्तर्गत धारा 302/34/404 भा0द0वि0 आज दिनांक 11.06.2021 को समय प्रातः करीब 05:30 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया । बाल अपचारीगण से पूछ-ताछ पर बताये कि पूर्व में अपने स्व0 पिता के मृत्यु को लेकर शंका थी, कि मेरे ही पटीदार लोग उनकी हत्या किये है, जिसकी रंजिशन में गोलू यादव पुत्र गंगाराम यादव की हत्या करने का प्लान बना रहे थे, जिसकी जानकारी मृतक शिवकुमार उर्फ तिलकराम नि0 जुड़ीकुइया थाना शोहरतगढ़ को हो गयी थी । प्लान की जानकारी और किसी अन्य को ना होने पाये, जिसके कारण शिवकुमार उर्फ तिलकराम के गले में गमछा लगाकर पटककर दबा कर हत्या कर दिये । बाल अपचारियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, चैन व आलाक़त्ल गमछा, दस्ताना, व चिप बरामद किया गया । बाल अपचारीगण को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा गया ।अभियुक्तों के पास से
01. 01 अदद मोबाइल मल्टीमीडियाVIVO (मृतक का) ,01 अदद चैन (पीली धातु, मृतक का)02 चिप मोबाइल का व जोड़ा दस्ताना तथा 01 अदद गमछा कत्ल के समय का बरामद किया गिरफ्तार करने वाली टीम मे राजेन्द्र बहादुर सिंह एसएचओ, उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, स्वाट टीम, उ0नि0 अभिमन्यु सिंह उ0नि0 रमाशंकर राय उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप यादव,हे0का0 मलखा साहनी ,हे0का0 आनन्द प्रसाद यादव, स्वाट टीम, का0 दिलीप द्विवेदी, सर्विलान्स सेल,
,का0 दिलीप कुमार के साथ अन्य सिपाही मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment