Friday, 4 June 2021

मुख्य विकासअधिकारी पुलकित गर्ग ने जूम ऐप के माध्यम से खुनियाव, शोहरतगढ़ तथा बढ़नी के ग्राम प्रधानों से स्थापित किया संवाद


प्रभावशाली उपाय है कि ग्राम प्रधान स्वयं और अपने परिवार का टीकाकरण कराए

राकेश दूबे सहसम्पादक

सिद्धार्थनगर। शुक्रवार 04 जून 2021 को मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा जूम ऐप के माध्यम से आज विकासखंड खुनियाव, शोहरतगढ़ तथा बढ़नी के ग्राम प्रधानों से संवाद किया गया ।सर्वप्रथम नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई दी गई तथा उन्हें अब बताया गया की ग्राम प्रधान ही ग्राम पंचायतों के विकास के मुखिया है.

वर्तमान समय में हमारे समक्ष कोविड-19 रूप में बहुत बड़ा संकट है जिस के निराकरण में आपको अग्रिम पंक्ति में रहना है. ग्राम पंचायतों में गठित कोविड-19 करानी समिति के अध्यक्ष के रूप में ग्राम प्रधान को नामित किया गया है। समस्त ग्राम प्रधान गण से यह अपेक्षा है कि अपनी टीम के साथ पूरे ग्राम पंचायत का भ्रमण करें तथा ग्राम पंचायत में यदि कोई भी व्यक्ति कोविड-19 लक्षणों से युक्त पाया जाता है तो उसे आइसोलेट कराते हुए उसके जांच की व्यवस्था कराई जाए तथा उसे मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए।टीकाकरण को कोविड-19 के नियंत्रण का सबसे प्रभावशाली उपाय बताया गया तथा ग्राम प्रधान सवयं और अपने परिवार का टीकाकरण कराएं और तथा ग्राम वासियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। टीकाकरण के विरुद्ध किसी भी अफवाह को फैलने से रोके।ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि कोविड-19 तथा जापानी इंसेफेलाइटिस व एईएस एवं अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए यह आवश्यक है कि नियमित रूप से ग्राम पंचायत में सैनिटाइजेशन , फागिंग, मच्छर रोधी दवा का छिड़काव, नालियों सड़कों तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव कराते हुए कचरे का उचित निस्तारण किया जाए. इस हेतु खाद गड्ढों की खुदाई अनिवार्य रूप से करा लिया जाए।यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम पंचायत का प्रत्येक सदस्य शौचालयों का प्रयोग करें। जिन लोगों का शौचालय किसी कारणवश नहीं बन सका है, वे सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग करें। सामुदायिक शौचालय को अनिवार्य रूप से स्वयं सहायता समूह को स्थानांतरित किया जाए। केंद्रीय वित्त तथा राज्य वित्त की धनराशि का प्रयोग सर्वप्रथम पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय के निर्माण में किया जाए तथा धनराशि अवशेष होने की दशा में ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत विद्यालयों के बाउंड्री वाल का निर्माण , बच्चों के झूलों की व्यवस्था तथा ओपन जिम  की स्थापना कराई जाए. जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है, उसे तत्काल पूर्ण करा लिया जाए। मनरेगा में 270 से अधिक प्रकार के कार्य अनुमन्य है जिसमें यथासंभव अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन किया जाए।इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कल दिनांक 5 जून को के ग्राम प्रधान गण से संवाद किया जाएगा। 

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...