दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर, मिठवल । ग्रामीणों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार 09-06-2021 को खंड विकास अधिकारी मिठवल रघुनाथ सिंह ने कई गांवो का दौरा करके लोगों के बीच मे फैली गलतफहमी को दूर किया। इस दौरान कुदारन खास, अहिरौली तिवारी ,बुढापार कोटिया गडोरी ,पिडवा धमरमपुरवा, प्रतापपुर, भावपुर, बभनी नानकार और तिलांगे गांव गए।इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रधानों को लेकर गांव के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया ।लोगों से कारण पूछने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।इस पर बीडीओ साहब ने कहा कि हम ,एडिओ साहब,सिक्रेटरी और आपके ही गांव के काफी लोग टीका चुके हैं और अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।सरकार का काम सुरक्षा देना है आप सभी लोग टीकाकरण करा लें।टीकाकरण ही बचाव का एकमात्र विकल्प है। इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि हमारा मृत्यु हो जाएग तब क्या होगा इसपर बीडीओ रघुनाथ सिंह ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। तो उसने कि लिखित दे दो ।इस पर भी बीडियो साहब लिखित देने को राजी हो गए
No comments:
Post a Comment