राकेश दूबे सहसम्पादक
बांसी नगर पालिका आब्दी तिराहे से बांसी माघ मेले के बीच हो रहा है दुर्घटना
बांसी। नगर क्षेत्र में नगर पालिका कार्यालय रोड पर डाक्टर आब्दी तिराहे से माघ मेला मैदान के निकट तक बिजली के पोल पर एचटी और एलटी लाइन ले जाया गया है। इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं ।इस समस्या का समाधान करने की मांग अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बांसी को पत्र देकर अकबर नगर वार्ड के सभासद मोहम्मद इरफान बाकर ने किया है। दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि हनुमानगढ़ी मंदिर से लेकर डॉक्टर आब्दी तिराहे तक काफी सघन आबादी का क्षेत्र है। इस सड़क पर एलटी और एचटी दोनों बिजली की तारे एक ही पोल पर लगाया गया है जिसमें एलटी तार काफी नीचे होने के वजह से आने जाने वाले वाहनों में टकराता रहता है। दो वर्ष पूर्व यहा बिजली तार के जद में आने से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो चुकी है तथा कई बार लोग दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे हैं। तेज हवा चलने पर तार टूट कर गिरता भी रहता है। इसके चलते अकबरनगर श्यामनगर और राजेंद्रनगर तीनों मोहल्ले के लोगों को लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है जो इस भीषण गर्मी में बर्दाश्त के बाहर है। सभासद ने मांग किया है कि डाक्टर आब्दी तिराहे से लेकर 100 केवीए ट्रांसफार्मर तक जहां घनी आबादी है वहां के नंगे एल टी तार को हटाकर ए बी सी केबिल लगवा दिया जाए। जिससे लोगो को दुर्घटना का शिकार होने से बचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment