Monday, 7 June 2021

अतिक्रमण कारियों के खिलाफ आवाज उठाने पर दबंगो ने किया पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला

 संवाददाता

झूठे केस में पत्रकार को फंसाने के बाद घंटो झंगहा थाने में बिठाया



चौरी चौरा।क्षेत्र मे अतिक्रमण कारियों के हौसले इतने बुलंद है की उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले पर जानलेवा हमला करने से भी बाज नही आ रहे।फिर चाहे वो कलमकार ही क्यों न हो। अपनी दबंगई और ऊंची पकड़ के बदौलत फरियादी को ही अपराधी साबित कर दे रहें।इस मामले मे पुलिस भी सहयोगी बनी है।

ताजा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के झंगहा थाने के इटौवा गांव की है। जहां नवीन परती और पुरानी गडही की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ अखबार में समाचार लिखने वाले पत्रकार प्रशांत राय के ऊपर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। पत्रकार पर हमला होते देख उनके परिजन ने 112 पर कॉल कर सूचित किया। इसके बाद पत्रकार घायल अवस्था झंगहा पहुंचकर झंगहा थानाध्यक्ष को अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी। झंगहा थानाध्यक्ष ने पत्रकार प्रशांत राय को गोबडौर चौकी पर शिकायत करने को भेजा। इसके बाद पत्रकार प्रशांत राय घायल अवस्था में गोबडौर चौकी पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दी। 

इसके बाद अतिक्रमणकारी ओमप्रकाश राय और उसके लड़के शुभम राय ने पुलिस चौकी में पत्रकार को झूठे केस में फंसाने का डर दिखा कर मामले को रफा दफा करना चाहा लेकिन पत्रकार जब नही माना तो फरियादी पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद चौकी इंचार्ज दिनेश साहनी ने दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर झंगहा थाना भेज दिया। जहां पर पत्रकार को नीचे जमीन पर एक अपराधी की तरह बिठा दिया गया। लोगों के हक और अधिकार के लिए आवाज उठाने वालों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कहां तक उचित है। बिना मामले के तह तक गए समाज के चौथे स्तंभ पत्रकार के साथ हुए ऐसे बर्ताव से पत्रकार मानसिक रूप से आहत हुआ है। इस पूरे घटना मे पुलिस की भूमिका एकतरफा रहा है।पत्रकार होने के कारण क्षेत्र की घटनाओं को दर्शाना पुलिस विभाग के ऊपर भारी पडता है नतीजतन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के तहत कार्य कर रहे नि:शुल्क जनसेवकों को अपमानित करने मे कोई कसर नहीं छोडती है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...