Sunday, 6 June 2021

दलित चौकीदार को पीटने के मामले मे पथरा पुलिस ने किया मामूली धारा मे चालान

 दुर्गश मूर्तिकार

सिद्धार्थ नगर, पथरा बाजार। शनिवार,06 जून को शाम 05 बजे के करीब मामूली विवाद मे थाने के चौकीदार को पीटने के मामले मे अपने कुशल पर्यवेक्षण से पथरा पुलिस ने 02 आरोपी का मामूली दफा 151 मे चालान कर दिया है।जिसमें 01आरोपी को नाबालिग बताया गया  हैं।02 के खिलाफ जांच चल रहा है।शनिवार शाम को गांव मे मोटर सायकिल से 02 वर्षीय बच्ची को चोटहिल होने पर बीच बचाव कर रहे चौकीदार सुभाष को गांव के जमीरुल्लाह,आसिफ, अशरफ व मोहम्मद यूनुस ने जातिसूचक गाली देते हुए पीट दिया।बीच बचाव करने पहुंचे चचेरे भाई को भी पीट दिया।मामला थाने पर पहुंच गया।आरोपी पूर्व प्रधान जाबिर के घर के हैं इसी को देखते हुए क्षेत्र के बडे बिचौलियों की टीम एक्टिव हो गया।थाने का चौकीदार होने के कारण पुलिस को कार्यवाही के लिए विवश होना पडा।परिणामस्वरूप अपने थाने के चौकीदार के साथ खडे होकर 02आरोपी पर 151 लगा दिया गया।इस विषय मे एसआई तबरेज खान ने कहा कि 02 लोगों का चालान कर दिया गया है।01नाबालिग है।अभी शांति व्यवस्था भंग के लिए चालान किया गया है।मुकदमा लिखा गया है मुकदमा जो होगा बाद की बात है।थाना प्रभारी सर्वेश राय ने बताया कि मुख्य आरोपी को 151 के तहत जेल भेंज दिया गया है।05 साल की कम सजा मे जाएंगे151 मे ही । 01 नाबालिग पर कार्यवाही की गई है।शेष 02 के विरुद्ध जांच की जा रही है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...