Wednesday, 28 June 2023

जल निकासी के लिये नाले से हटवाया गया अतिक्रमण

रोड के बीचों-बीच से 55 फीट छोड़कर ही करें निर्माण कार्य - उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव 


इसरार खान 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर


 

उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव व नगर पंचायत ईओ नवीन कुमार सिंह ने मंगलवार को खेतान बालिका इण्टर कालेज के सामने एनएच पर बने पुल नाली पर मिट्टी पाटकर हुये अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाया गया। मार्ग के किनारे जमीनधारकों को निर्देशित किया कि सड़क से 55 फिट छोड़कर मकान बनवायें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी। उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि खेतान बालिका इण्टर कालेज के सामने एनएच ने पुल बनवाया है। इस पुल से बरसात के समय नगर का पानी का पानी का निकासी पुल से निकल जाता है। सड़क के किनारे जिनकी जमीन है। वह लोग नाली पर मिट्टी पाट दिये थे, जिससे जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं इस मामले को ईओ नवीन कुमार सिंह ने पत्र देकर अवगत कराया था। मामले को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी एवं ईओ ने जेसीबी मशीन से खाली करवाया और जो लोग मकान के सामने टीन सेड डाल दिये है। उनको भी हिदायत दी गयी कि नाले किये हुये अतिक्रमण को हटा लें, नहीं तो जेसीबी मशीन से हटवाया जायेगा। इस दौरान लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, सुरेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, राजेश तिवारी, कमलेश कुमार, उमेश गौड़ आदि मौजूद रहें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...