Monday, 26 June 2023

विश्व नशा मुक्ति निषेध दिवस के मौके पर जन- जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

शैलेन्द्र सिंह श्रीनेत 

चिल्हियां/सिद्धार्थनगर


सोमवार विकास खण्ड शोहरतगढ़़ के ग्राम पंचायत करहिया में विश्व नशा मुक्ति निषेध दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत करहिया के ग्राम प्रधान करम हुसैन की अध्यक्षता में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट एवं सीमावर्ती गांव क्षेत्र में कार्य कर रही सामाजिक संस्था प्लान इंडिया, मानव सेवा संस्थान, युवा सामाजिक संस्थान व ग्रामवासियों को जिसमें नशा मुक्ति के सम्बन्ध में लोगों को विस्तार से बताया गया। इस दौरान स्थानीय समस्याओं को लेकर ग्रामवासियों के साथ वार्तालाप की गयी। वहीं करहिया प्रधान क्रम हुसैन ने  मुख्य रुप से सीमावर्ती क्षेत्र पर हो रहे बाहरी तस्करों द्वारा आकर यहां के लोकल गांव को तस्करी का अड्डा बना चुकें हैं। तस्करी की रोकथाम के लिये गांव के ग्रामवासियों द्वारा रोकथाम के लिये अवगत कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान करम हुसैन के साथ गांव के सम्मानित ग्रामवासी कृष्ण गोविन्द चौधरी, श्याम वृक्ष, फूलमती, शोभा सोनी, सन्दीप, इकबाल हुसैन, राम लखन, घनश्याम, शैलेन्द्र कुमार, रामजीत, दशरथ चौधरी, अजय चौरसिया, रामप्रताप चौधरी, मोहम्मद खलील, बाबूराम, रामकृष्ण वर्मा व महिलाओं सहित बच्चों की उपस्थिति रहीं। विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत करहिया में सशस्त्र सीमा बल के जिला सहायक कमान्डेन्ट और ग्रामवासियों की उपस्थिति में सीमावर्ती क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थायें प्लान इंडिया, मानव सेवा संस्थान व पत्रकार बन्धुओं आदि की उपस्थिति में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति व बच्चों को शिक्षा की तरफ जोड़ने वह समाज में बढ़ रही बार्डर क्षेत्र पर बढ़ रही तस्करी को लेकर सबको जागरूक किया गया। ग्रामवासियों द्वारा सीमावर्ती गांव की तमाम विसंगतियों को लेकर जिले के सहायक कमान्डेन्ट को अवगत कराया गया। जिससे क्षेत्र में हो रही तस्करी आदि गतिविधियों पर लगाम लग सकें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...