Tuesday, 27 June 2023

नेपाल देश के एकीकृत जनतांत्रिक पार्टी ने नोमेन्स लैंड पर लगाया झंडा

 पूजा गुप्ता 

कपिलवस्तु/नेपाल

कपिलवस्तु जिला के मर्यादपुर मे नेपाल देश के एकीकृत जनतांत्रिक पार्टी ने बीते दिन को सिद्धार्थनगर जिले के भारत नेपाल खुनुवा बार्डर के पास नोमेन्स लैंड के पास नेपाली झंडा लगा दिया। मामला नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने झंडे को वहां से हटवा दिया। मर्यादपुर मे नेपाल देश के एकीकृत जनतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने बीते दिन को मर्यादपुर कस्बे में बैठक किया। बैठक के दौरान नेपाल देश के एकीकृत जनतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखण्ड भारत के नक्शे का विरोध जताया। इस दौरान जनतांत्रिक पार्टी के कार्यकताओं ने मर्यादपुर कस्बा मे स्थित बुद्ध प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और भारत नेपाल खुनुवा बार्डर के नोमेन्स लैंड पर नेपाल का झंडा लगा दिया। 43वीं वाहिनी एसएसबी को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, उन्होंने तत्काल अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर मामले की पूरी जानकारी से अवगत कराया। मामला नेपाल देश के एपीएफ (अर्ध सैनिक बल) के जवानों को हुई, उन्होंने ने तत्काल वहां पहुंचकर झंडा हटा लिया। इस सम्बन्ध में एसएसबी 43वीं के डिप्टी कमांडेंट शक्ति सिंह का कहना है कि नेपाल की तरफ से किसी भी विवादास्पद जगह पर झंडा नहीं लगाया गया था। नेपाल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। जनतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया था।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...