Wednesday, 28 June 2023

भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला

सरताज आलम



सिद्धार्थनगर

भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला की निंदा करते हुये पूर्व विधायक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चौधरी अमर सिंह ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। श्री सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद को सुरक्षा दिये जाने की मांग करते हुये इस घटना की निंदा किया। ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है। वह दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे। हरियाणा नम्बर की कार से आये हमलावरों ने चन्द्रशेखर पर 4 राउण्ड फायरिंग किया। गोली उनके पेट को छूते हुये निकल गयी। फायरिंग में आजाद की कार के शीशे भी टूट गये हैं। सी0सी0टी0वी0 फुटेज में गाड़ी का नंबर HR-70D-0278 दिख रहा है। चन्द्रशेखर को देवबंद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां से शुरुआती इलाज के बाद सहारनपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये दबिश देना शुरू कर दिया है। वहीं देर शाम चंद्रशेखर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता शांति बनाये रखें और पुलिस प्रशासन का साथ दें। पुलिस जल्द ही हमलावरों को पकड़ लेगी।

No comments:

आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'

* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...