सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
सोमवार को सम्पर्क से समर्थन तक के तहत डुमरियागंज के सासंद जगदम्बिका पाल ने क्षेत्र के कई वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया। वहीं सांसद जगदम्बिका पाल ने बड़कीं फुलवरिया में श्याम सुंदर को, सोहांस में बजरंगी गोस्वामी को, उचहरिया में रामलखन गुप्ता को, विशुनपुर में चन्द्रिका मिश्रा को, गनेरा में सर्वजीत लोधी को और महदेवा बाजार में श्याम पाण्डेय को अगंवस्त्र और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर छपी किताब देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल के साथ में विधानसभा संयोजक सम्पूर्णानन्द पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा और रामदरश त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment