Monday, 26 June 2023

बिजली चोरी करने वालों पर विजिलेंस टीम ने दर्ज कराया मुकदमा

 खुनियांव पावर हाउस अन्तर्गत विद्युत चोरी करने वाले के ऊपर विजिलेंस टीम द्वारा किया एफआईआर 

अभिषेक श्रीवास्तव 

सिद्धार्थनगर 

खुनियांव पावर हाउस अन्तर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत बढ़या निवासी आशीष कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय हरि प्रकाश सिंह के घरेलू परिसर में विजिलेंस टीम की प्रभारी निरीक्षक निशा निषाद ने छापेमारी में अवैध रूप से बिना उर्जा मीटर के एलटी लाइन में से पांच अतिरिक्त केवल खींचकर जलाते हुए पकड़े गये। वहीं अवर अभियन्ता अनूप कुमार यादव ने बताया कि बिजली चोरी की जाँच चल रही है। विजिलेंस टीम प्रभारी निशा निषाद के साथ हेड कांस्टेबल रविन्दर सिंह, आशुतोष सिंह, बृज किशोर तथा अवर अभियन्ता अनूप कुमार यादव एवं राजेश शर्मा की उपस्थिति में आशीष कुमार सिंह स्वर्गीय हरि प्रकाश सिंह के ऊपर 8,092 किलो वाट का विद्युत चोरी करते पकड़े गये। जिनके ऊपर 135 भारतीय विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत विजिलेंस टीम प्रभारी निशा निषाद के द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...