Sunday, 25 June 2023

थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें - प्रदीप कुमार यादव

ढेबरुआ थाना समाधान दिवस मे आये चार मामले, तीन का मौके पर किया गया निस्तारण

अभिषेक श्रीवास्तव

बढ़नी/सिद्धार्थनगर


थाना कोतवाली ढेबरुआ पर आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान कुल चार फरियादियों की शिकायतें आयी, जिनमें से उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने सुनवाई कर तीन मामलो का मौके पर ही निस्तारण कर एक मामले में सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया है। शनिवार को थाना कोतवाली ढेबरुआ पर आयोजित थाना समाधान दिवस में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी शोहरतगढ प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि शासन के मंशानुरूप आमजन को न्याय दिलाने के लिये सरकार लगातार थाना समाधान दिवस का आयोजन करा रही है। जिससे आमजन को त्वरित न्याय मिल सकें। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से ले और समय सीमा के अन्तर्गत उसे निस्तारित करें तभी शासन की मंशा फलीभूत होगी। क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ गर्वित सिंह ने उपस्थित अधीनस्थ कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गांवों में होने वाले छोटे-छोटे विवादों को गंभीरता से ले ताकि कोई घटना घटित न होने पायें और मौके पर पहुंचकर मामले का भौतिक सत्यापन करते हुये पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाये। इस दौरान राजस्व विभाग के चार मामले आये, जिनमें से तीन का मौके पर निक्षेपितकिया गया और एक मामले का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को मौके पर जाकर निक्षेपित करने के लिये निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ सिद्धार्थनगर छत्रपाल सिंह, चौकी प्रभारी बढ़नी सभाशंकर यादव, उप निरीक्षक रामगति लेखपालगण सहित आदि लोग मौजूद रहें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...