प्रदीप उपाध्याय
सिद्धार्थनगर
उत्तर-प्रदेश के माननीय सिंचाई मन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह को पत्र लिखकर 302 विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने जनपद सिद्धार्थनगर अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़़ के दो-तिहाई इलाकों में प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका व्याप्त हो जाती है। उक्त सन्दर्भ में विगत वर्ष आयी बाढ़ के दौरान कटाव और बचाव से सम्बन्धित कुछ कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये एक लिस्ट माननीय मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह को सौंपा। पिछले दिनों माननीय मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह की सुपुत्री की सगाई कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाये थे, जिसके बाद सोमवार उनसे मिलकर अपनी शुभकामनायें प्रदान की।इस दौरान उन्होंने कई तरह के मिष्ठानों के साथ अपना आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन दिया। इसके साथ-साथ उन्हें गिफ़्ट के रुप में कलम (कमल निशान और माननीय मोदी जी के चित्र के साथ) प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment