Monday, 26 June 2023

मिशन शक्ति अभियान के क्रम में ग्राम दुफेडिया व कठौतिया राम में चौपाल लगाकर महिलाओं को किया गया जागरूक


सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द के आदेश पर चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज जयराम के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर  सूर्य प्रकाश सिंह के निर्देशन में सोमवार को महिला आरक्षी उर्मिला व महिला आरक्षी शिल्पी मौर्या द्वारा दुफेड़िया व कठौतिया राम आदि ग्रामों में चौपाल लगाकर महिलाओं को महिला सम्बन्धी अपराधों के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों यू0पी0 112, 1090, 1076,1098 तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन नं0 1930 आदि के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से सम्बन्धित जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही ऑपरेशन सुदर्शन के तहत लोगो को नशा मुक्ति के बारे में भी बताया गया। इस दौरान मिशन शक्ति पुलिस टीम महिला कांस्टेबल उर्मिला और महिला कांस्टेबल शिल्पी मौर्या मौजूद रहीं।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...