सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
अखिल भारतीय मालवीय परिवार परिचय सम्मेलन का आयोजन विधानसभा क्षेत्र बांसी के ग्राम नरही में किया गया। जिसमें कुशीनगर के सांसद विजय दूबे के पुत्र शशांक दूबे, गिरीश चन्द्र तिवारी अध्यक्ष जिला पंचायत संघ देवारिया, पूर्व मंत्री नकुल दूबे, रमेश मालवीय पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल, डा0 प्रियांश मालवीय, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, मनोज मालवीय, शरद उपाध्याय सहित जनपद के नामचीन चिकित्सक एवं काशी रत्न सम्मानित डा0 विमल द्विवेदी एवं आयोजक मंगलेश दूबे समेत विभिन्न जनपदों के मालवीय परिवार उपस्थित रहे।सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं पं0 महामना मदन मोहन मालवीय के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यापर्ण किया गया। इस का शुभारम्भ परिचायत्मक कार्यक्रम से शुरू हुआ और कार्यक्रम के आयोजक मंगलेश दूबे एवं डा0 विमल द्विवेदी ने अपने आगन्तुकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर आर0 के0 चौबे, शशांक दूबे, मनोज कुमार मालवीय, सन्तोष दूबे, रमेश दूबे, प्रियांश मालवीय, शैलेन्द्र उपाध्याय, डा0 गिरीश दूबे, अम्बरीश दूबे, प्रभात शुक्ला, अरूण उपाध्याय, नवनीत मालवीय, राजेश दूबे, डा0 हरिशचन्द्र मिश्रा, राहुल उपाध्याय, उपेन्द्र उपाध्याय, सुधीर उपाध्याय, रामध्याय उपाध्यक्ष आदि वक्ताओं ने मालवीय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुये सभी मालवीय परिवार को एकजुट होने का हुंकार भरा। कार्यक्रम में काशीरत्न से सम्मानित डा0 विमल द्विवेदी ने अपने उदबोधन में कहा कि मालवीय जी व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा थे। आज भी उनके विचार समाज में प्रांसगिक है। उन्होंने मालवीय जी के कई कृत्यों पर प्रकाश डालते हुये मालवीय परिवार के आदिकाल पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक मंगलेश दूबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये समाज को एकजुट होने का आहवान किया।
No comments:
Post a Comment