सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
वृहद वृक्षारोपण अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/आयुक्त, परिवहन, उ0प्र0 चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी/आयुक्त, परिवहन, उ0प्र0 शासन चन्द्र भूषण सिंह द्वारा सर्वप्रथम बस्ती- बांसी एनएच मार्ग पर कैम्प योजना के अन्तर्गत रामनगर, असनहरा करायें गयें वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण करते हुयें पौधरोपण किया गया। जिसके उपरान्त विकास खण्ड मिठवल के ग्राम पंचायत दानोकुइया में नवला पोखरे के भीटे पर 0.50 हे0 में करायें जा रहे वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। शनिवार को 1320 पौधे लगाया गया। इस दौरान आम, अमरूद, नीम, अर्जुन, सगोन, चितवन आदि वृक्ष लगाया गया है। नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा विकास खण्ड बांसी के ग्राम पंचायत सोनकर में ग्राम वन में फलदार एवं अन्य आयुष पौधे का वृक्षारोपण किया गया।
No comments:
Post a Comment