Sunday, 23 July 2023

न0पं0अध्यक्षा व ईओ ने आम, आमला व बेल का किया पौधरोपण

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर 


 मुख्यमन्त्री जी के आवाहन पर 3.5 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को ध्यान में रखकर एवं नन्दनवन के निर्माण हेतु उनके दिये गये निर्देश को ध्यान में रखकर नगर पंचायत अध्यक्षा उमा अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी एवं सम्मानित सभासद, समाजसेवी एवं नगर पंचायत के सभी स्टाफों की उपस्थिति में नगर पंचायत शोहरतगढ़ के बाईपास रोड से जुड़े हुये निजी ध्वनि क्षेत्र में स्थित तालाब के किनारे 4000 वर्ग मीटर से अधिक की संक्षिप्त सर्व शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी के साथ नन्दनवन के स्थापना का कार्य प्रारम्भ किया गया जो 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस पर लोकार्पण किया जायेगा। वहीं इस दौरान प्रतीकात्मक आम के चार पौधा, आमला का एक पौधा, बेल का एक पौधा लगाया गया है। इसी के साथ शीघ्र ही 1700 फलदार और छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जायेगा। इस दौरान नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्षा उमा अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,  अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, समाजसेवी राम मिलन त्रिपाठी, जे0ई0 नीरज ओझा, लिपिक राजेश त्रिपाठी, कमलेश कुमार गुप्ता, बीडी कसौधन, सभासद सतीश चन्द वर्मा, दिनेश कुमार, बाबूजी अन्सारी, शिव प्रकाश, शिवरतन कन्नौजिया, बबलू गौड़, प्रमोद श्रीवास्तव, मनोज चौधरी, शिवशंकर अग्रहरी, सफाई नायक श्रीनिवास, मुकेश कुमार गौड़, मनोज कुमार, सूरज निगम, विक्रान्त सिंह, राजू बाबा, समीउल्लाह, धीरज ओझा, सुरेश रावत, सुरेश कसौधन, सोनू महतो एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...