नरेश यादव
सिद्धार्थनगर
थानाक्षेत्र मोहाना के बर्डपुर नंबर सात टोला संग्रामपुर निवासी बृजलाल की तीन गैस चोरी हो गयी। भैस स्वामी ने काफी खोज बीन किया लेकिन कही कोई सूचना नहीं मिल सकी। उसके बाद थाना मोहाना में 5 जून को आवेदन दिया। जिसमे गांव निवासी इशरत पुत्र कौलेश्य वा थाना चिल्हिया के बर्डपुर नंबर सात के टोला रमवापुर निवासी गुरुचन्द उर्फ गाठू पुत्र गोकुल के नाम भैस चोरी का लिखित तहरीर दिया है। सोलह दिन बीत जाने के बाद पुलिस को कोई उपलब्धी नही मिली। आवेदक को केवल आश्वासन दिया जा रहा है। मेस मालिक व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि दोनों आदमी भारत से भैस चुरा नेपाल भेजते है। इसके पहले भी गांव से दो भैस गायब कर दिया है। बार्डर से सटे नेपाल के रजयापुर थाना पकड़ी, कपिलवस्तु से दो वर्ष पूर्व भैस चुराये थे। जिसमें कार्यवाही करते नेपाल पुलिस ने बरामद किया था। इस सम्बन्ध में मोहाना थाना प्रभारी जीवन त्रिपाठी ने कहा कि मामला संज्ञान में है। दो दिन में कार्यवाही करते हुये मामले की पादर्शिता कर दी जायेगी।
No comments:
Post a Comment