Thursday, 20 July 2023

निजी गड्ढे पर सरकारी काम दिखा कर लाखों रु0 गबन करने को जिलाधिकारी से शिकायत

 शिवम् सिंह 

सिद्धार्थनगर 


थानाक्षेत्र मिश्रौलिया अन्तर्गत चौकी चेतिया स्थित एक ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार का शिकार हुआ। मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्राम प्रधान रोजगार सेवक तथा टी0ए0 हरिशंकर वर्मा के मिलीभगत से फर्जी भुगतान कर लेने की शिकायत जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को लिखित रूप से दिया। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि अपने हिस्से की जमीन में मछली पालन के लिये लगभग पांच वर्ष पहले गड्ढा खुदवाया था। जिसमें प्रार्थी अपने एवं अपने परिवार के जीवकोपार्जन के लिये मछली पालन करते हैं। लेकिन हमारे ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक तथा मनरेगा टी0ए0 हरिशंकर वर्मा द्वारा फर्जी तरीके से वर्क आईडी बनाकर बिना कार्य करायें 161000/- रु0 हड़प लिया गया। जब शिकायतकर्ता  द्वारा मनरेगा टी0ए0 हरिशंकर वर्मा से पूछे बिना कार्य करायें द्वारा कैसे एमबी बना दिया है। टी0ए0 हरिशंकर वर्मा द्वारा बताया गया कि यह तो होता जाता है। जबकि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शासनादेश जारी किया गया है कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत ऐसे समस्त दस-दस श्रमिकों की उपस्थिति नेशनल मोबाइल मार्केटिंग से किया जायें, जिनका चेहरा स्पष्ट प्रदर्शित करें।अन्त में शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को प्रार्थना पत्र देकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...