Saturday, 29 July 2023

प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनगर एवं नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के शर्मा से लगायी न्याय की गुहार

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर।

बीते शुक्रवार की रात में अग्रहरि रेस्टोरेन्ट में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा द्वारा राजीव कुमार अग्रहरि व होटल कर्मियों के ऊपर जानलेवा हमला व मारपीट के बाद फर्जी मुकदमा लिखवा दिया गया था। घटना के सीसीटीवी का फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने बाद तरह-तरह की अफवाहें फैल रहीं हैं। डुमरियागंज निवासी राजीव कुमार ने जनपद के प्रभारी मंत्री व मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा ए0के0 शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी हैं। प्रार्थना पत्र के माध्यम से राजीव कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को रात में शराब के नशे में धुत होकर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा अपने भाई सौरभ मिश्रा व साथियों के साथ में बिना किसी विवाद के आकारण अग्रहरि रेस्टोरेन्ट डुमरियागंज में आकर प्राण घातक हमला व मारा पीटा किया। इतना ही नहीं एक बार में मन नहीं भरा तो दोबारा से भी फिर मारा पीटा और थाने में पहले पहुंचकर मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवाना चाहा, पुलिस को जब लगा की उनका प्रार्थना पत्र फर्जी हैं, तो 2 घन्टे में अपने भाई और साथियों के साथ में थाने में ताण्डव मचायें, जिससे प्रार्थी को रात भर थाने में बिठाया रहा गया। थाने से सुबह ही 107, 116, 151 में चालान कर दिया गया और उल्टे ही गम्भीर धाराओं 307, 392, 323, 147 आदि में मुकदमा लिख दिया गया। उपरोक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज सोसल मीडिया पर वायरल है, जिसमें साफ-साफ भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर गौरव मिश्रा की गलती दिख रही है। घटना के दूसरे दिन पता चला की प्रार्थी के ऊपर जानलेवा हमला व मार-पीट से पहले गौरव मिश्रा व उनके साथियों द्वारा 3 अन्य जगहों पर गाली गुप्ता की वारदात किया गया हैं। जिसमें से एक जगह माडल शाप दारू की दुकान पर इनकी बदतमीजी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा हैं, उक्त तीनों जगह के पीड़ित लोगों में इनके प्रभाव रसूख का इतना भय व डर हैं कि लोग मुकदमा या शिकायत करने से पीछे हट रहे हैं। इन सब घटनाओं से पहले इनके द्वारा एक लेखपाल राजू गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला कर मारा पीटा गया था, जिसमें गौरव मिश्रा कई दिनो तक जेल में बन्द थे। गौरव मिश्रा आज भी भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर के पद पर तैनात हैं और आये दिन मुझे मुकदमा वापसी को घुड़की धमकी किसी न किसी माध्यम से दे रहा हैं। राजीव कुमार ने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया है कि भाजयुमो जिला अध्यक्ष सिद्धार्थनगर गौरव मिश्रा के विरुद्ध उचित न्यायसंगत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये प्रार्थी के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को निरस्त कराने की मांग किया हैं। जिस पर प्रभारी मंत्री ने न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...