भारत में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति लोकप्रियता दूसरे स्थान पर है - डा0 भास्कर शर्मा
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली के जन्मदाता डा0 सैमुअल फैड्रिक सी हैनिमैन की पुण्यतिथि शहर के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनायी। इस अवसर पर शर्मा होम्योपैथिक चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर इटवा, सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के चीफ होमियोपैथिक कन्सल्टेन्ट डा0 भास्कर शर्मा ने डा0 सैमुअल फैड्रिक सी हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ होमियोपैथिक डा0 भास्कर शर्मा ने कहा कि दुनिया के कई देशों में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित कर चुकी है। भारत में इसकी लोकप्रियता दूसरे स्थान पर है। इसमें कोई सन्देह नहीं कि भारत जैसे विकासशील देश में लोग इसे अपनाकर बहुत सारी बीमारियों का इलाज सस्ते में कर रहे हैं और स्वस्थ भी हो रहे हैं। सभी ने डा0 हैनिमन को याद किया। डा0 चंद्रशेखर वर्मा, डा0 महेंद्र शुक्ला, डा0 मनोज शर्मा, डा0 अजीत, डा0 वीरेन्द्र त्रिपाठी, संतोष कुमार, महेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment