Thursday, 20 July 2023

परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, कांपी-पेंसिल क्रय करने हेतु 1200-1200 माता- पिता के खाते में भेजा गया

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर


शिक्षा सत्र 23-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा रू0 1200 की धनराशि का उनके माता पिता के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमन्त्री उ0प्र0  योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से प्रेषित किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद में लोहिया कला भवन में मा0 सांसद डुमरियागंज  जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी  संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति छात्र-छात्राओं, शिक्षक, अभिभावकगण आदि की उपस्थिति में दिखाया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिलाधिकारी  संजीव रंजन द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल गमला देकर स्वागत किया गया। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल सिंह ने कहा कि शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चों को डीबीटी के माध्यम से रू0 1200 इस आशय से भेजे जा रहे हैं कि अभिभावक इस धनराशि से बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते- मोजे, बैग एवं पेंसिल, कापी आदि की व्यवस्था सुगमता पूर्वक कर सकें, जिससे सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो। बच्चों को विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जा रहा है।  कार्यक्रम में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के शिक्षकों तथा शैक्षिक वातावरण सृजित करने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एसआरजी सदस्य दयाशंकर पाण्डेय तथा अंशुमान सिंह को जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। परिषदीय विद्यालयों के 139165 अभिभावकों, कक्षा एक से आठ तक मान्यता प्राप्त स्कूलों के 3360, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के 541 अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रूपये भेजी गई है। कार्यक्रम का संचालन नियाज़ कपिलवस्तुवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल, ज़िला समन्वयक सुरेन्द्र श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, विनोद मिश्र सहित समस्त जिला समन्वयक, पूर्णिमा सिंह, समस्त एआरपी सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों  आदि की  उपस्थित रहीं।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...