Saturday, 1 July 2023

24 घंटे बारिश होने से आवागमन में होगी काफी दिक्कत-विधायक विनय वर्मा

 प्रदीप उपाध्याय



सिद्धार्थनगर

विधानसभा 302 शोहरतगढ़़ के विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत खैरी शीतल प्रसाद, पन्नापुर और तालकुण्डा, तमकुहवा टोले के बीच बाग के पास बनी पुलिया बारिश के पानी में शनिवार को गिर गयी। जिससे तमकुहवा टोले के रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं इस सम्बन्ध में विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन को पहले भी दो से तीन बार सूचना दिया हुआ था कि अगर शीघ्र ही वहां मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो लोगों के लिये आवागमन में काफी दिक्कत होगी। वहीं भुतहवा-करौता मार्ग पर खैरी शीतल प्रसाद ग्राम पंचायत के टीकर व करौता टोले के बीच घोरही नदी पर बने पुल के पूर्वी छोर पर बने बंधे में गैप होने से मिट्टी व कटान रोकने के लिये लगे पत्थर नदी में गिर रहे हैं। अगर तुरन्त ही वहां भी मरम्मत कार्य पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग द्वारा नहीं करवाया गया तो नदी मार्ग को पूरा काट देगी और‌ आवागमन पूरी तरह से बन्द हो जाएगा। ज्ञातव्य हो कि विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन को अवगत कराया कि उपरोक्त दोनों जगहों पर शीघ्र ही बचाव कार्य करवाने के लिए शीघ्र ही आपके द्वारा सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करना अपेक्षित है।

No comments:

आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'

* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...