Wednesday, 5 July 2023

खबर का हुआ असर

 04 दर्जन रोजगार सेवकों व सचिवों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

सरताज आलम


सिद्धार्थनगर

पिछले दो दिन पहले संवाददाता ने भ्रष्टाचार से कराहता विकास खण्ड भनवापुर जिम्मेदारों की मौन शीर्षक से खबर चलाया था। जिसका संज्ञान तेज तर्रार उपायुक्त श्रम रोजगार (डी सी मनरेगा) रविशंकर पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी जयेन्त कुमार ने लेते हुये खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर संजय कुमार को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर संजय कुमार ने सभी लगभग 04 दर्जन रोजगार सेवकों व सचिवों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।  दर्जनों रोजगार सेवकों ने नियम कानून को ताक पर रखकर खण्ड विकास अधिकारी इटवा को चुनौती देते हुये पूरा दिन मुसलाधार बारिश होने पर भी मनरेगा श्रमिकों का फर्जी मास्टर रोल भरा गया। ज्ञातव्य हो कि दर्जनों रोजगार सेवकों ने नियम कानून को ताक पर रखकर खण्ड विकास अधिकारी इटवा को चुनौती देते हुये पूरा दिन मुसलाधार बारिश होने पर भी मनरेगा श्रमिकों का फर्जी मास्टर रोल भरा था, जिसके तत्पश्चात खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर संजय कुमार ने सभी लगभग 04 दर्जन रोजगार सेवकों व सचिवों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...