Sunday, 2 July 2023

जेसीबी द्वारा मृतक मवेशी को लादकर उचित जगह पर पहुंचाया

 ग्रामीणों ने सराहनीय कार्य के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व उनके टीम का आभार प्रकट किया 

सरताज आलम 


शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर 

शनिवार रात में शोहरतगढ़ कस्बे में मड़वा चौराहा एक मृत मवेशी को बीच सड़क पर पड़े देखा गया। वहीं मवेशी को किसी भारी वाहन ने घसीटकर मार डाला। ग्रामीणों के चर्चाओं के अनुसार मवेशी का शरीर क्षतिग्रस्त हो चुका हैं। आस-पास के जीवित मवेशी अपने साथी के मृत्यु शरीर को छोड़ कर नहीं जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ पंकज कुमार पाण्डेय एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल को उक्त घटना से अवगत कराया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल  अपने दल-बल व जेसीबी के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के जवान के साथ मृतक मवेशी को जेसीबी में लादकर उचित जगह पर पहुंचाया। ग्रामीणों ने सराहनीय कार्य के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व उनके टीम और पुलिस प्रशासन को बहुत आभार प्रकट किया। वहीं मृतक मवेशी को सड़क से हटाकर सड़क जाम से भी मुक्ति कराया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के साथ योगेन्द्र जायसवाल, संजय कौशल, मनीष श्रीवास्तव, सनोज वर्मा, अजय वर्मा, गौरव कसौधन,सनी मद्धेशिया, भोला अग्रहरि, लखन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...