Friday, 7 July 2023

सदर लेखपाल पन्नालाल बने अधिकारियों के चहेते

लेखपाल साहब अधिकारियों के नाम पर करते हैं अवैध वसूली

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर 

तहसील क्षेत्र इटवा के अन्तर्गत सदर लेखपाल पन्नालाल यादव के द्वारा अवैधानिक तरीके से धन वसूली की चर्चा जोरों पर है जिसके कारण जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के आशुतोष सिंह, जयप्रकाश त्रिपाठी, नरसिंह सोनी, आदि का कहना है कि पन्नालाल यादव लेखपाल साहब से कोई भी काम कराना है तो सीधे उनसे मिल पाना बड़ी बात होती है। पहले उनके द्वारा अधिकृत उनके मुंशी से मिलकर बात करनी होती है और किसी भी कार्य करने के लिये सुविधा शुल्क धनराशि तय होती है तब जाकर लेखपाल साहब से बात होती है। कहने को तो लेखपाल साहब तहसील परिसर में ही निवास करते हैं परन्तु आला अधिकारियों के चहेते होने के कारण इन से मिल पाना किसी पहाड़ की चढ़ाई करने से कम नहीं होती है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पन्नालाल लेखपाल साहब के रुतबे इतने हैं कि धारा 24 की पैमाइश के लिये इनके जाने पर कम से कम 25 हजार रुपये की सुविधा शुल्क देने पर ही ये पैमाइश के लिये जाते हैं और नियमानुसार कार्यवाही करने का अलग चार्ज इनका निर्धारित होता है। कस्बे के एक व्यक्ति ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि मेरा जमीन इटवा कस्बे में स्थित ग्राम कमदालालपुर में था, जिसका कानूनी तरीके से रजिस्ट्री बैनामा खतौनी नक्शा आदि सब सही होने के बाद भी पड़ोसी के द्वारा रोका जा रहा था। जिसपर मामला उप जिलाधिकारी इटवा के यहां जाने पर सदर लेखपाल पन्नालाल यादव द्वारा उप जिलाधिकारी के नाम पर 230 हजार रुपये और तहसीलदार इटवा के नाम पर 210 हजार रुपये का सुविधा शुल्क इन्होंने लिया था। इस सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी इटवा कर्मेंद्र कुमार का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...