Sunday, 23 July 2023

बीपी स्मृति दिवस पर वृक्षारोपण का हुआ आयोजन


पूजा गुप्ता 

कपिलवस्तु/नेपाल 

6 जुलाई दिन शनिवार को 41वें बीपी स्मृति दिवस के अवसर पर नेपाली कांग्रेस पार्टी द्वारा जिले भर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बौद्धभुमि नगर पालिका वार्ड नंबर 4 स्थित नेपाल राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय मोरमा में क्षेत्रीय समिति वार्ड नंबर 4 के प्रोजेक्ट में एक पौधारोपण किया गया। स्कूल में विभिन्न किस्मों के 50 पौधे लगाये गये हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष केशव कुमार श्रेष्ठ की अध्यक्षता, कांग्रेस के मुख्य अतिथि लुंबिनी प्रान्त सदस्य रोमलाल खनाल और संचालन क्षेत्रीय संयुक्त सचिव कृष्णा बंजाड़े, सम्मेलन के प्रतिनिधियों और महिला संघ कपिलवस्तु अध्यक्ष मीना केसी, कपिलदेव तिवारी, जिला सदस्य सीता न्यूपाने और नारायण भुसाल और बुधुमी नगर अध्यक्ष माधव दमसे ने वृक्षारोपण में भाग लिया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रेष्ठ ने बताया एवं उक्त बात पर जोर दिया कि वर्तमान समय में बीपी के विचारों की प्रासंगिकता को हर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता को व्यवहार में लाना चाहियें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...