सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार शुक्रवार विकास खण्ड लोटन जनपद सिद्धार्थनगर में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। बाल श्रम एवं ग्राम स्तर पर व्याप्त कुछ अन्य सामाजिक शोषण जैसे बाल विवाह मादक पदार्थ का सेवन बच्चे करते हैं। स्कूल न जाकर बालक खेलने कहीं चले जाते हैं, ग्राम स्तर पर बच्चों के साथ शोषण होता है सभी बच्चों के विचारों व इच्छाओं को सुनें तथा गम्भीरता से लें। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये उनके माता-पिता संरक्षक तथा/अथवा अन्य पेशेवरों के साथ मिलकर कार्य करें। उक्त बैठक में ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह खण्ड विकास अधिकारी नीरज कुमार, चिकित्सा अधिकारी डा0 मनीष कुमार, एडीओ पंचायत सदानन्द वर्मा, मुख्य सेविका सरस्वती देवी, प्रकाशनी ग्राम एवं नगर विकास संस्थान के टीम राजेश कुमार श्रीवास्तव, संजू देवी बाल संरक्षण अधिकारी बाल कल्याण समिति सदस्य प्रकाशनी श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह सामाजिक कार्यकर्ता रोमा पाण्डेय सभी लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment