नगर को स्वच्छ बनाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है - चमन आरा
सरताज आलम
बांसी/सिद्धार्थनगर
नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा ने बड़ोदरा गुजरात से आये बायो एक्सपर्ट के डायरेक्टर व स्वच्छ भारत मिशन के एक्सपर्ट सुनीत डाप्टे के साथ एमआरएफ (मैट्रियल रिकवरी फैकेल्टी) सेन्टर बसन्तपुर डंपिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण किया तथा मशीन को संचालित कराने के लिये बड़ोदरा (गुजरात) से आये बायोटेक कांसेप्ट के डायरेक्टर व स्वच्छ भारत मिशन एक्सपर्ट सुनीत डापटे जी ने अपना महत्वपूर्ण समय दिया एवं नगर में स्वच्छता बनाये रखने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा सफाई के लिये नपा कर्मचारियों को जागरूक रहने की जरूरत नगर को स्वच्छ रखना जरूरी है। गली-मोहल्ले व शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिये सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। नगर को स्वच्छ हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। हमारे साथ-साथ नगर पालिका के सभी का स्वस्थ रखने के लिये हर नागरिक को आगे आना होगा। कुछ ही समय शहर को स्वच्छ बनाने के लिये निकालना होगा। निरीक्षण के दौरान आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी के अधिशासी अधिकारी विंध्याचल, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश (पटवारी), लिपिक जमील अहमद, लिपिक अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment