Thursday, 20 July 2023

लीकेज सप्लाई पानी ठीक न कराने से लोग दूषित पानी पीने से मजबूर

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर



नगर पंचायत उसका बाजार में लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्राप्त सूचना के मुताबिक नगर पंचायत के जिम्मेदार दूषित पानी देखकर भी एकदम अनदेखा कर रहे हैं। वहीं उसका नगर पंचायत के लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। जबकि नगर पंचायत के जिम्मेदार लीकेज सही न करा रहेंगे जिसके कारण लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। चुनाव के दौरान नेताओं ने कहा था जल ही जीवन है वो सब बातें कहां गये। जबकि नगर पंचायत के जिम्मेदार लीकेज पानी सही न कराकर  स्वास्थ के प्रति  सबसे बड़ी लापरवाही कर रहे हैं। वहीं दूषित पानी पीने से बड़ी भयंकर बीमारियां हो सकती हैं।ज्ञातव्य हो कि काफी दिनों से वाटर सप्लाई लीकेज हुआ था फिर भी अभी तक वाटर लीकेज सप्लाई पानी सही नही हो पाया है। वहीं नगर पंचायत उसका बाजार जिम्मेदार एकदम मौन धारण किये हैं और उन्हें लीकेज पानी से कोई फर्क नही पड़ता है। वहीं शासन-प्रशासन भी चुप्पी साधे है और एकदम से मौन धारण किये हैं।

No comments:

कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम

  * बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान   जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...