सरताज आलम
बढ़नी/सिद्धार्थनगर-
कठेला समय माता अन्तर्गत कठेला शर्की निवासी मुरलीधर गुप्ता पुलिस थाने कुछ दूरी पर कठेला झकहिया-मार्ग पर अपने निजी मकान में ग्राहक सेवा केंद्र व किराना की दुकान चलाते हैं। बीते शनिवार की रात मुरलीधर के परिवार घर के बरामदे में व घर के दूसरे मंजिले पर सो रहे थे। आधी रात को वहां पहुंचे चोर बड़ी आसानी से पीछे के रास्ते उसके घर में दाखिल हो गए और कमरें में रखी अलमारी का लाक तोड़कर सोने की झुमकी,मंगलसूत्र, अंगूठी दो, कील और चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी का बिछुआ व सिक्का समेत करीब दो लाख के जेवर और घर के बगल स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र व किराना की दुकान से दराज तोड़कर 52 हजार 700 सौ रुपया नगदी उठा ले गये। बीते सुबह जब गृह स्वामी का परिवार सो कर उठा तो कमरे का दरवाजा खुला देखा। अन्दर पहुंचा तो अलमारी का लाक टूटा हुआ था और उसमे रखा सामान बिखरा पड़ा था। गृहस्वामी ने तुरन्त कठेला थाने की पुलिस को चोरी होने की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर कठेला थाना स्थित है। पूरी रात यहां पुलिस की गश्त भी होती रहती है। इसके बाद भी निडर चोरों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है, छानबीन की जा रही है।
No comments:
Post a Comment