सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
जहां एक तरफ जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले के हर ग्राम पंचायतों में संचारी रोग दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को व ब्लाक नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को बनाया गया है। एक माह तक चल रहे संचारी रोग पखवाड़ा में सभी ग्राम पंचायतों में तैनात सभी सफाई कर्मचारी को गांव की नालियों को स सुथरा रखने के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। परन्तु कुछ सफाई कर्मचारियों के मनमानी चलते गांव की साफ सफाई व्यवस्था नदारद है। मामला विकास खण्ड मिठवल के ग्राम पंचायत कोड़राव नानकार, आशोगवा, गौरा पचपेड़वा, परसिया प्रथम व अक्सरामाफी गांव का है। जहां मुख्य मार्ग पर बनी नालियां कचरो से भरी हुई नालियों से उठ रहे दुर्गन्ध से लोगो का चलना मुश्किल हो गया है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार सफाई कर्मचारी आता तो है लेकिन काम न करके कोरम पूर्ति करके चला जाता है।
No comments:
Post a Comment