Sunday, 2 July 2023

संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान प्रचार वाहनों को झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भश

सरताज आलम


सिद्धार्थनगर

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान का शुभारम्भ सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही के कर कमलों द्वारा माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण से प्रचार वाहनों को झण्डी दिखाकर किया गया। अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर सांसद ने संचारी रोग नियंत्रण अभिया दक अभियान के विषय सम्बोधित करते हुये कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पूर्वाचल में वृद्ध रूप से फैली हुई दिमागी सुधार नामक बिमारी को समाप्त करने के उद्देश्य से किया गया था, बाद में इसमें अन्य संचारी रोगों डेंगू, मलेशिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया के साथ-साथ टीवी जैसी बिमारियों को समाहित करते हुये शब्द स्वरूप दिया गया। इस अभियान से पूर्व जहां जनपद में दिमागी बुखार से ही प्रत्येक वर्ष 50 से 60 मौते होती थी एवं पूरे पूर्वाचल में हजारों की संख्या में मृत्यु, होती थी, परंतु वर्ष - 2018 से प्रारम्भ हुये इस अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, नगरीय निकाय, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के समन्वय से संचालित अभियान से न केवल दिली बुखार के रोगियों में कमी आई है अभियान द्वारा जागरुक हुआ है, भविष्य में और भी सार्थक परिणाम आयेगें। इस अभियान शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा- अधिकारी, प्राचार्य मेडिकल कालेज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...