Saturday, 29 July 2023

किसान गोष्ठी में चूहा नियंत्रण की रोकथाम के लिये दी गयी जानकारी

 सरताज आलम

सिद्धार्थनगर


उसका ब्लाक सभागार में शुक्रवार को किसान गोष्ठी आयोजन हुआ। किसान गोष्ठी में मुख्यातिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल रहें। इस गोष्ठी में उनके द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी चूहा नियंत्रण को लेकर दी गयी। उन्होंने बताया बताया कि फसलों के तैयार होने के साथ ही खेतों में चूहे दिखायी देने लगते हैं, ऐसे में समय रहते चूहों का प्रबन्धन करना चाहिये और ऐसे गोष्ठी अभियान सामूहिक रूप में चलाना चाहिये। चूहे खेत खलिहानो, घरों और गोदामों में अनाज खाने के साथ-साथ ही अपने मलमूत्र से अनाज बर्बाद कर देते हैं। राष्ट्रीय आंकड़ों के अनुसार खेत में खड़ी फसलों को 5 से लेकर 15 प्रतिशत तक की हानि चूहा पहुंचाते हैं। चूहा को रोकने के लिये चूहे को मीठा पसन्द होते है। किसान खेतों में हो या घर पर, अनाज भण्डारण गृह में जलेबी का पाक जो आसानी से मिल जाता है। प्याज की खुशबू चूहों से बर्दाश्त नही होतीं इसलिये उन जगहों पर प्याज के टुकड़े डाल दें, जहां से चूहे आते हैं। लाल मिर्च खाने में प्रयोग होने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने के लिये काफी कारगर है। जहां से चूहें ज्यादा आते हैं, वहां पर लाल मिर्च का पाउडर डाल दें। इंसानों के बाल से भी चूहे भागते हैं। क्योंकि इसको निगलने से इनकी मौत हो जाती है। गोष्ठी में किसानों को फसल बीमा योजना के बारें में भी जानकारी दी गयी। इसके साथ में किसानों से अपील भी किया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग फसल बीमा करवा लें, जिससे फसल बीमा का लाभ मिल सकें। धान में लगने वाले कीट को रोकथाम के लिये समय-समय पर दवा का छिड़काव करें, कृषि सलाहकार से जानकारी जरूर लेना चाहियें। इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम भरोस चौहान, मण्डल अध्यक्ष जगदीश जायसवाल, सचिदानन्द चौबे, अंगद, मोहित कुमार सिंह, विनय कुमार वर्मा, प्रशान्त कुमार वर्मा, मोहर, रणवीर कुमार, विजय कुमार, संजय दूबे, ललित कुमार, कृष्णानन्द श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल, सन्तोष अग्रहरी, दर्पण जायसवाल आदि लोग मौजूद रहें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...