Sunday, 2 July 2023

कस्बा शोहरतगढ़़ में जमीन पर कब्जा करने का आरोप

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर 


नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के वार्ड नंबर पांच बाल्मीकि नगर निवासी दिनेश व गुड्डने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी ने पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद पूरे मामले पर तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी है।उपजिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह अनुसूचित जाति के हरिजन बिरादरी से है। प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या 279-0.043 ग्राम दोहनी में है, जिसमें वह बतौर सहखातेदार के रूप में है। जो कि खतौनी में भी अंकित है। इसके बाद भी प्रार्थी के उक्त भूमि पर कस्बे के वार्ड नंबर नौ शिवनगर (नीबी दोहनी) निवासी एक परिवार के लोग अवैध रूप से दबंगई के बल पर कब्जा करके दीवाल खड़ी कर रहे है।

No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...