सरताज आलम
लखनऊ/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश लखनऊ के पीसीएस अफसरों के तबादले हुये, जिनमें पीसीएस रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती, पीसीएस लवगीत कौर एसडीएम औरैया से एसडीएम हाथरस, पीसीएस निशान्त तिवारी एसडीएम लखनऊ से एसडीएम औरैया, पीसीएस राकेश कुमार एसडीएम अमेठी से एसडीएम औरैया, पीसीएस सतीश चन्द्र त्रिपाठी एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम लखनऊ, पीसीएस नवीन चन्द्र एसडीएम सदर लखनऊ से एसडीएम उन्नाव, पीसीएस मीनाक्षी पाण्डेय एसडीएम वाराणसी से एसडीएम लखनऊ, पीसीएस प्रज्ञा पाण्डेय एसडीएम लखनऊ से एसडीएम उन्नाव, पीसीएस अंकित शुक्ला एसडीएम उन्नाव से एसडीएम लखनऊ, पीसीएस पवन कुमार एसडीएम गोरखपुर से एसडीएम बाराबंकी,पीसीएस मनोज कुमार सिंह एसडीएम औरैया से एसडीम रायबरेली, पीसीएस सचिन कुमार वर्मा एसडीएम बाराबंकी से एसडीएम लखनऊ, पीसीएस अजय कुमार पाण्डेय एसडीएम वाराणसी से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ औद्योगिक विकास प्राधिकरण, पीसीएस रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती, पीसीएस विनीत मिश्रा ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से एसडीएम अलीगढ़, पीसीएस अनिल यादव एसडीएम ललितपुर से एसडीएम कुशीनगर, पीसीएस संजय पाण्डेय एसडीएम ललितपुर से एसडीएम शाहजहांपुर, पीसीएस रवि प्रताप सिंह एसडीएम ललितपुर से ओएसडी केडीए कानपुर तबादला हुआ।
No comments:
Post a Comment